Movie prime

RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़

 

धीरेंद्र आचार्य 

  • अशोक गहलोत, गोविंदसिंह डोटासरा ने हमले की निंदा की, भाजपा सरकार को घेरा
RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़ RNE, JAIPUR.  राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस के एमएलए को उसके घर के आगे पीटने वाला युवक और कोई नहीं विकास जाखड़ है जिसे राष्ट्रवति के हाथों शौर्यचक्र मिल चुका है। यह वही विकास जाखड़ है जो सीआरपीएफ में असिटेंट कमांडेट रह चका है। इसने पेपरलीक और सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार से आहत होकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़ हालांकि प्राथमिक तौर पर यही सामने आया है कि सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर उसने विधायक के गिरेबान में हाथ डाला लेकिन वास्तविकता पुलिस जांच में ही सामने आएगी। दूसरी ओर विधायक रफीक खान ने कहा, मैं विधानसभा जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहा था तभी वह शख्स आया ओर मेरी गर्दन पकड़ ली। अगर मैं एकदम कमजोर होता तो वह मेरी गर्दन दबा चुका होता। RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़ गहलोत-डोटासरा ने निंदा की : घटना के बाद पूरे प्रदेश में इसकी निंदा भी हो रही है। खासतौर पर कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि चीफ व्हिप रफीक खान पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। एक विधायक पर इस तरह हमला राज्य में लचर हो चुकी कानून-व्यवस्था का परिणाम है। दोषी व्यक्ति को सजा सुनिश्चित हो। RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा, जंगलराज और ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि प्रदेश मंे विधायक भी सुरक्षित नहीं है। सरकार विधायक रफीक खान के साथ हाथापाई के आरोपी पर सख्त कार्रवाई करें। यह भी पढ़े :  https://rudranewsexpress.in/rajasthan-attack-on-congress-mla-rafiq-khan/ https://rudranewsexpress.in/rajasthan-thats-why-mla-rafiq-khan-was-beaten/   RAJASTHAN : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है एमएलए रफीक खान को पीटने वाला विकास जाखड़

FROM AROUND THE WEB