बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग जारी, 14 को मतगणना होगी, परिणाम आएंगे, सरकार किसकी साफ होगा
Updated: Nov 11, 2025, 08:00 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा के लिए आज दूसरे व अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले 6 नवम्बर को पहले चरण में 121 सीटों पर वोट पड़ चुके है। मतगणना 14 नवम्बर को होगी।

बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबन्धन के बीच है। इन दोनों के बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज व ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में है। दूसरे चरण में एनडीए के लिए 10 जिलों की 43 सीटें व महागठबन्धन के लिए 9 जिलों की 50 सीटें चुनोती भरी है।
आंकड़ों में दूसरा चरण:
कुल सीट ---- 122
उम्मीदवार -- 1302
कुल मतदाता -- 3.70 करोड़
पुरुष मतदाता -- 1.95 करोड़
महिला मतदाता -- 1.70 करोड़
पहली बार के मतदाता -- 10.21 लाख
2020 के चुनाव परिणाम ये थे
एनडीए -- 66
महागठबन्धन -- 49
एआईएमआईएम-- 5

