कांग्रेस की तरफ से भाया की पत्नी उर्मिला ने भी नामांकन भरा, कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर नामांकन दाखिल कराया
Oct 21, 2025, 10:52 IST
RNE Network.
बारां की अंता सीट एक बार फिर चर्चा में आ गयी है। कांग्रेस ने इस सीट के उप चुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को अपना उम्मीदवार बनाया। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया। नामांकन सभा में सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, टीकाराम जुली आदि भी शामिल हुए।
अब कांग्रेस ने अचानक से प्रमोद जैन भाया की पत्नी व बारां की जिला प्रमुख उर्मिला जैन से भी अंता सीट पर नामांकन दाखिल करा दिया है। कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर उर्मिला जैन से नामांकन दाखिल कराया है। प्रमोद जैन भाया पर 420 बी से लेकर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इस आधार पर नामांकन खारिज न कर दिया, ये कांग्रेस को डर है। इस कारण उनकी पत्नी से नामांकन दाखिल कराया है।