Movie prime

कांग्रेस की तरफ से भाया की पत्नी उर्मिला ने भी नामांकन भरा, कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर नामांकन दाखिल कराया

 

RNE Network.

बारां की अंता सीट एक बार फिर चर्चा में आ गयी है। कांग्रेस ने इस सीट के उप चुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को अपना उम्मीदवार बनाया। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया। नामांकन सभा में सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, टीकाराम जुली आदि भी शामिल हुए।
ad

अब कांग्रेस ने अचानक से प्रमोद जैन भाया की पत्नी व बारां की जिला प्रमुख उर्मिला जैन से भी अंता सीट पर नामांकन दाखिल करा दिया है। कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर उर्मिला जैन से नामांकन दाखिल कराया है। प्रमोद जैन भाया पर 420 बी से लेकर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। इस आधार पर नामांकन खारिज न कर दिया, ये कांग्रेस को डर है। इस कारण उनकी पत्नी से नामांकन दाखिल कराया है।

123

1234

FROM AROUND THE WEB