बिहार चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री, 24 अक्टूबर से करेंगे प्रचार की शुरुआत
Oct 21, 2025, 08:08 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना चुनाव प्रचार अभियान 24 अक्टूबर से आरम्भ करेंगे। इस महीने में वे बिहार में 10 चुनावी सभाएं करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में धुंआधार चुनावी सभाएं करेंगे।
पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में 24 अक्टूबर को समस्तीपुर व बेगूसराय में जनसभा से प्रचार अभियान शुरू करेंगे। इस माह के अंत तक मोदी बिहार के 4 दौरे करेंगे और 10 से ज्यादा सभाएं करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 24 सभाएं करेंगे। अन्य केंद्रीय मंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे।