प्रभारी मंत्री 23 से 25 तक रहेंगे अपने जिलों में दौरे पर, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों के निरीक्षण कर जनता को राहत दिलाएंगे
Sep 18, 2025, 09:40 IST
RNE Network.
राज्य में आरम्भ हुए ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। इन शिविरों में जनता के काम हो और उन्हें राहत मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार के जिलों में 3 तीन रहने का निर्देश दिया है।
राज्य सरकार की तरफ से बुधवार को शुरू हुए ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के निरीक्षण के लिए प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव तीन दिन 23 से 25 सितम्बर तक जिलों के दौरे पर रहेंगे।
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार सभी जिलों के प्रभारी मंत्री दौरे के दौरान शिविरों का भ्रमण करेंगे और जनता के कार्यों के त्वरित निस्तारण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।