राजेन्द्र राठौड़ सहित राज्य के कई नेता बिहार जायेंगे, भाजपा की महिला नेताओं को भी चुनाव में जिम्मेवारी
Oct 1, 2025, 09:59 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान भाजपा के अनेक नेता सक्रिय रहेंगे। पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रवार राज्य के अनेक नेताओं की चुनाव में ड्यूटी लगाई है।
भाजपा नेतृत्त्व ने चुनाव के लिए राज्य के 40 बड़े नेताओं की बिहार में ड्यूटी लगाई है। इनमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की भी शामिल किया गया है। राठौड़ को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है। क्षेत्र की दानापुर, मनेर सहित कुछ विधानसभा क्षेत्रों में राठौड़ बैठकें भी कर चुके है।
पिछले दिनो राजस्थान की कुछ महिला नेता भी बिहार गयी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही राजस्थान के अन्य नेताओ को भी बिहार भेजा जाएगा। पार्टी जातिगत व संगठन की समझ रखने वाले नेताओं को बिहार भेजेगी।