Movie prime

बिहार चुनाव में राजस्थान की महिलाओं की अहम भूमिका, भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज की

 

RNE Network.

चुनाव आयोग ने हालांकि अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। मगर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है।
 

बिहार चुनाव को लेकर राजस्थान की 20 महिला नेताओ को बिहार की 10 विधानसभा सीटों  पर ड्यूटी दी गई है। ज्यादातर महिला नेता एससी - एसटी और आदिवासी समाज से जुड़ी हुई है। इनमें पूर्व विधायक व पूर्व सांसद भी शामिल है। 
 

पार्टी की ओर से बिहार की कुम्हरार, पटना साहिब, बोध गया, गया, पूर्णिया, बिहपुर, भागलपुर, छपरा, दरभंगा में राजस्थान की महिला नेताओं को प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भेजा गया है। 
 

प्रदेश भाजपा की राधा भारद्वाज, विद्या वैष्णव, पिंकी माण्डावत, मंजू कुलहरि, मंजू मेघवाल, अनिता कटारा, कोमल गहलोत, गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक संतोष बावरी, मीना बनर्जी, नूपुर मालव, रींकु कंवर, पूर्व सांसद रंजीता कोली, ज्योति कंवर, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, शिवांगी सिकरवाल, मधु कुमावत, संगीता सोलंकी, शीला विश्नोई, उषा गहलोत को बिहार की 10 सीटों पर लगाया गया है। 
 

अन्य नेता भी जाएंगे:
 

भाजपा के अन्य नेताओं को भी राज्य से बिहार चुनाव में भेजा जाएगा। जातिगत समीकरणों के आधार पर इन नेताओं को बिहार की सीटों की जिम्मेदारी दी जाएगी। मगर उनकी ड्यूटी चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद लगाई जाएगी।