Polythene Free Bikaner : सब्जी मंडी के आगे मशीन, यहां 10 का सिक्का डालते ही मिलेगा कपड़े का थैला
- कोटगेट सब्जी मंडी, गंगाशहर राजकीय अस्पताल के आगे मशीनें लगाई
- बीकानेर में ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन शुरू
- नगर निगम बीकानेर और रोटरी क्लब “आद्या” ने लगाई ऑटोमैटिक वेंडिंग मशी
RNE Bikaner.
पॉलिथीन मुक्ति के लिए हो रहे प्रयासों के बीच राजस्थान के बीकानेर शहर में नगर निगम और रोटरी क्लब “आद्या” नाम की संस्था ने मिलकर ऐसी पहल की है जो उम्मीद जगाने वाली है। इन संस्थाओं ने सर्वाधिक पॉलिथीन खपत वाली दो जगह प्रयोगिक तौर पर दो ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें लगाई है। इन मशीनों में 10 रुपए का सिक्का डालते ही कपड़े का एक थैला निकलेगा। शुक्रवार को इन मशीनों का उदघाटन बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर और संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की मौजूदगी में हुआ।
दरअसल नगर निगम बीकानेर और रोटरी क्लब आद्या ने मिलकर शहर में थैला बैंक(ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन) स्थापना की है। इन मशीनों में 10 रुपए का सिक्का डालने पर कपड़े का थैला ऑटोमैटिक रूप से निकलता है।
इन मशीनों को 24 घंटे ऑन रखा जाएगा। शहर में फिलहाल 2 स्थानों पर ये मशीनें लगाई गईं है। कोटगेट सब्जी मंडी के पास सार्दुल स्कूल के आगे पहली मशीन की स्थापना की गई तथा दूसरी मशीन गंगाशहर मुख्य बाजार में राजकीय अस्पताल के आगे स्थापित की गई है।
यह बोली महापौर सुशीला :
महापौर सुशीला कंवर ने कहा जब तक प्लास्टिक का सब्स्टीट्यूट आसानी से उपलब्ध न हो तब तक प्लास्टिक को रोकना कठिन है। यह मशीनें बहुत ही सरल है। आपको सिर्फ 10 रुपए का सिक्का डालना है और कपड़े का थैला आपको उपलब्ध होगा। अभी 2 प्रमुख स्थान सब्जी मंडी जहां बहुतायत में प्लास्टिक का उपयोग होता है, वहां इन मशीनों की स्थापना की गई है। इसके साथ हम अभियान के रूप में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकेंगे भी ताकि आमजन इन मशीनों का उपयोग करे।
फीडबैक के आधार पर और मशीनें लगेगी :
रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने कहा, अभी दो मशीनें शुरू कर दी है, तीसरी मशीन आने वाले 2 दिन में मुख्य बाजार में स्थापित करेंगे। अगर जनता का फीडबैक इन थैला बैंक के लिए सकारात्मक रहता हैं तो हम और भी मशीनें स्थापित करेंगे।