रामावत समाज के लोगों ने जाम लगाया, डिप्टी मेयर पंवार पहुंचे, आश्वासन पर माने
RNE, Bikaner.
श्मशान में घटिया निर्माण से आक्रोशित रामावत समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इस बात पर ज्यादा आक्रोशित हो गये कि उन्होंने विधायक और मेयर को हालात बताये। फोन किये लेकिन दोनों न तो मौके पर आये न कार्रवाई की।
ऐसे में मौके पर पहुंचे डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार के सामने कई देर तक आक्रोश जताया। मेयर ने मौके पर से निगम आयुक्त एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि खराब काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।
घटना का वार्ड चुनाव पर असर, डिप्टी मेयर ने मनाया:
दरअसल बीकानेर के वार्ड संख्या तीन में उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में आक्रोश का असर वार्ड चुनाव पर पड़ सकता है। इसे देखते हुए डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों से बातचीत की। मौके पर से अधिकारियों को हालात बताये और त्वरित कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही नाराज लोगों को भी वार्ड चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का साथ देने का आग्रह किया।
ये रहे प्रदर्शन में मौजूद:
खेमदास रामावत, केशुदास रामावत, मांगीदास, पुखदास, गणेशदास, बाबूदास, झंवरदास, मगदास, दुर्गादास, मंगलदास, गोरधनदास, गिरधारीदास, मुकेश रामावत आदि प्रदर्शनकारियों में शामिल रहे।