
Power Cut : कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में तीन घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल
बिजली-कटौती
GSS/लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई के लिए, जो कि अति आवश्यक है, रविवार 09 मार्च 2025 के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 08:15 बजे से 11:00 बजे तक
पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी का क्षेत्र।
सोमवार को बिजली कटौती
बिजली लाइन का रखरखाव हेतु दिनांक 10.03.2025 सोमवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक
भीनासर, ब्राह्मण मौहल्ला, सेठिया मौहल्ला, रामराज्य चौक, मुरली मनोहर मंदिर, हरिजनो का मौहल्ला।