
Power Cut : कल सुबह से बीकानेर के इन क्षेत्रों में चार घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल
RNE, BIKANER.
बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 02 मई को निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक
उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक
इण्ड. एरिया बीछवाल का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक
आर.ए.सी. कॉलोनी का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
लकी मॉडल, काली माता मंदिर, बांद्रा बास, पशु चिकित्सा, लाल गुफा नायको का मौहल्ला, जैन कन्या कॉलेज, भानुशाली वाला, माही मौहल्ला, बागरी मौहल्ला, अग्रेसन भवन, गोगा गेट सर्कल व बस स्टैंड, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जेल वेल क्वार्टर, बीदासर बारी, बाल भारती, सिद्ध बाबा बगीची, बांदरा बास कब्रिस्तान, गफूर बस्ती का क्षेत्र।
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
मालियों का मौहल्ला आदि का क्षेत्र।
सायं 04:00 बजे से 06:00 बजे तक
पावासर कुएं के पास, रोशनी घर के सामने का क्षेत्र।