Power Cut : कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में सुबह से बिजली रहेगी गुल
 Oct 19, 2024, 18:05 IST
                                                    
                                                
                                            RNE, BIKANER.  
 प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कोठारी हॉस्पिटल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पण्डित धर्मकांटा पास, 5 न. ट्यूबवेल, 
 सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, वैध मधाराम कॉलोनी, लक्ष्मी हैरिटेज, सुख सागर अर्पाटमेन्टस, सोमानी मिल, सोनारो की बगीची, 15 न स्कूल के पास, केला गौदाम के पास आदि का क्षेत्र। 
 
 
 
                                            बिजली-कटौती
दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान रविवार 20 अक्टूबर को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
 प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक कोठारी हॉस्पिटल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पण्डित धर्मकांटा पास, 5 न. ट्यूबवेल, 
 सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, वैध मधाराम कॉलोनी, लक्ष्मी हैरिटेज, सुख सागर अर्पाटमेन्टस, सोमानी मिल, सोनारो की बगीची, 15 न स्कूल के पास, केला गौदाम के पास आदि का क्षेत्र। 
 
 

                                                