Skip to main content

Power Cut : कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में तीन घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल

बिजली-कटौती

फीडर रख-रखाव के लिए, जो कि अति आवश्यक है, मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक

रामपुरा बस्ती गली न 1 व 2, बीज प्लांट, पशु अस्पताल, उस्मान पापड़, चौधरी कारखाना आदि का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक

सुभाषपुरा, चुना भट्टा, रेल्वे लाइन, शिव मन्दिर के पीछे, नाइयो की मस्ज़िद के पास, विजया बैंक, राजस्थान पत्रिका, भुट्टो का बास आदि का क्षेत्र ।