Skip to main content

Power Cut : कल सुबह से बीकानेर के इन क्षेत्रों में 6 और 4 घंटों के लिए बिजली रहेगी गुल

बिजली-कटौती

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. (RRVPNL) द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव हेतु निम्न स्थानो पर सोमवार 06 जनवरी 2025 विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक

कैमल फार्म, विजयवर्गीय धाणी, कल्ला पेट्रोल पंप आदि का क्षेत्र।

 

BKESL द्वारा विद्युत पोल लगाये जाने एवं फीडर रख-रखाव के दौरान निम्न स्थानो पर सोमवार 06 जनवरी 2025 विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

कोठारी हॉस्पिटल के सामने सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा के सामने सर्वोदय बस्ती, नरसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती, मुर्गा ग्राउंड के पास सर्वोदय बस्ती, बद्री विशाल नगर, भगत सिंह कॉलोनी सर्वोदय बस्ती, ऊन वर्गीकरण के पास सर्वोदय बस्ती आदि का क्षेत्र।