बिजली कटौती : कल सुबह शहर के बड़े क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली, जाने कहां कितनी कटौती
RNE Bikaner
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी जीएसएस पुगल रोड फीडर रख-रखाव एवं बीकेईएसएल के अन्तर्गत फीडर रख-रखाव/पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 10 दिसम्बर को प्रातः 06:00 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ठाकर फर्नीचर, डेयरी बुथ, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल के पास, ताजीयों की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबीयो की मस्जिद, रतन सागर कुआं, गेरसीयो का मौहल्ला, मालियो की चौकी आदि का क्षेत्र।
प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक:
आर.ए.सी. कॉलोनी का क्षेत्र।
प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक, पी.एच.ई.डी. आदि का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक:
बीकाजी उद्योग का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक:
बीकानेर मार्बल, एपेक्स हॉस्पिटल, मरूधर होटल, रिलायंस डिजीटल, मोहन मिष्ठान भण्डार, कांता खतुरिया रानी बाजार आदि का क्षेत्र।