Skip to main content

4 सांसदों ने कोई सवाल नहीं पूछा, लोकसभा के दूसरे सत्र का रिकॉर्ड

RNE, NETWORK.

अठाहरवीं लोकसभा के दूसरे सत्र के रिकॉर्ड के अनुसार सवाल पूछने वालों में राज्य के सांसद पी पी चौधरी व लुम्बाराम अव्वल रहे हैं। ये सबसे आगे हैं। दोनों ने 30-30 सवाल पूछे है। चौधरी तीसरी बार के व लुम्बाराम पहली बार सांसद है।

संसद में पहली बार पहुंचने वाले महिमा कुमारी, मंजू शर्मा, दामोदर अग्रवाल व भजनलाल जाटव ऐसे सांसद है जिन्होंने एक भी सवाल नहीं पूछा। इनमें 3 भाजपा के व जाटव कांग्रेस के सांसद हैं।

लोकसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सवाल पूछने में दूसरे नम्बर पर हनुमान बेनीवाल व दुष्यंत सिंह है। दोनों ने 25-25 सवाल पूछे हैं।

राजकुमार रोत ने 23, मुरारीलाल मीणा ने 23, अमराराम ने 19, हरीश मीणा ने 18, राहुल कस्वां ने 18, उम्मेदाराम ने 18, मन्नालाल रावत ने 13, सी पी जोशी ने 11, राव राजेन्द्र सिंह ने 5, कुलदीप इंदौरा ने 3, ब्रजेन्द्र ओला ने 3 व संजना जाटव ने 2 सवाल पूछे हैं।