Skip to main content

नोखा स्थापना दिवस पर विभिन्न मार्गों से निकाली प्रभात फेरी

RNE, NOKHA.

नोखा स्थापना दिवस की 97 वी जयंती पर नोखा जन सेवा समिति द्वारा प्रभात फेरी नोखा के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई।

समिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि रथ पर महाराजा गंगा सिंह जी व सुगनचंद जी पारख के फोटो के साथ गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।

प्रभातफेरी में नोखा की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने घोष बजाया व गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल , विवेकानंद स्कूल , एस एल मेमोरियल स्कूल , सनसिटी स्कूल , छोटूनाथ स्कूल आदि के सैकड़ो छात्र शामिल हुए।

रैली में छात्रों ने स्वछ नोखा स्वस्थ नोखा, हरा-भरा नोखा हमारा नोखा , जल है तो कल जैसे नारो से नोखा के आकाश को गुजायमान किया। रैली का समापन नोखा संस्थापक सुगनचंद जी के आवास पर हुआ ।

मुस्कान संचेती ने बताया कि कृष्णमन्दिर में रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें नोखा के 97 वे स्थापना पर 97 लोगो ने रक्त दान किया व भविष्य में भी जरूरतमंद को रक्त देने का संकल्प लिया ।

श्रीकिशन शर्मा ने बताया कि रक्त से बड़ा कोई दान नही है अतः सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्त देना चाइये ।

कार्यक्रम में आसकरण भट्टड़ राजेंद्र डागा सुनील भाम्भू राधेशयम लखोटिया राजू मालपानी ओम सोनी शोभाणा गणपत सोनी धर्मेश बैद पीयूष पारख, गोपी मोदी जयप्रकाश खत्री सुनील भादू अमित गोयल नरेन्द्र चौहान शिव माड़िया नरेन्द्र राजपुरोहित प्रिंस शर्मा मोहित चांडक सुरेश माली मंगलाराम वाल्मीकि गजानन्द सारस्वत बजरंग चौधरी आदि उपस्थित थे ।