Movie prime

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की खुली किस्मत, बनेगी 10 इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप, प्रॉपर्टी के दाम छूएंगे आसमान 

 

Haryana News: हरियाणा में नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे का जाल बिछने के साथ ही नायब सैनी सरकार ने हरियाणा में उद्योग स्थापित करने पर फोकस कर दिया है। हरियाणा सरकार ने नेशनल हाईवे के साथ इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करेगी। इसके लिए हरियाणा के दस जिलों की किस्मत खुलने वाली है। सरकार द्वारा इन जिलों का चयन कर लिया है। 

जहां पर नेशनल हाईवे के पास 10 इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने प्रमुख एक्सप्रेस-वे और स्टेट हाईवे के किनारे 10 क्षेत्रों की पहचान कर ली है। जहां पर इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनाने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन जिलों में  इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनते ही विकास के नए रास्ते खुलेंगे और इन जिलों के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जमीन के भाव आसमान छूने वाले है। 

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा में तीन प्रमुख राजमार्ग व एक्सप्रेस वे के साथ लगती जमीन पर 10 इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनाई जाएगी। इनके लिए उन जगह का चयन किया गया है, जहां पर दो राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं क्योंकि यहां पर उद्योग स्थापित करने वाले लोगों को देश के दूसरे हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी  मिल सके। 

इन हाईवे के किनारे पर बनाई जाएगी इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा  कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि के साथ उद्योग विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के अंदर पिछले कुछ समय में ही नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण हुआ है। इसके कारण प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं बढ़ी है। 

राज्य सरकार ने दिल्ली और कटरा के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5, नारनौल-अंबाला एक्सप्रेसवे 152 डी और प्रस्तावित डबवाली-पानीपत राजमार्ग के साथ-साथ इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनाने की योजना बनाई है। इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप के लिए हरियाणा सरकार और नीति आयोग की बैठक हो चुकी है और इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

हरियाणा के इन जिलों की खुलेगी किस्मत 

हरियाणा में नए नेशनल हाईवे बनने के साथ ही इन दस जिलों में उद्योग स्थापित होगे। उद्योग स्थापित करन के लिए जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इन जिलों में जमीन का अधिग्रहण होते ही जमीन के भाव आसमान छूने वाले है।  इन जिलों में न्यू गुरुग्राम, एयरपोर्ट के पास हिसार, 

डबवाली पानीपत हाईवे पर सिरसा, जेवर एयरपोर्ट के नजदीक ग्रेटर फरीदाबाद, नेशनल हाईवे 709 पर भिवानी, 152डी नेशनल हाईवे पर नारनौल, इसके अलावा जींद, कैथल व अंबाला भी शामिल है। हालांकि इसमें जींद जिले की सबसे ज्यादा किस्मत खुलने वाली है, क्योंकि इस जिले में आठ नेशनल हाईवे निकले है और हर हाईवे जींद जिले में ही एक दूसरे को क्रास कर रहा है।