Namo Bharat Corridor : हरियाणा में बनेगा 136 किमी लंबा नमो भारत कॉरिडोर, तीन जिलों से होकर निकलेगा कॉरिडोर
रीजनल रैपिड ट्रांसजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पेज-1 के बनने वाले दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर पर काम शुरू होने जा रहा है। सराय काले खां से सोनीपत, पानीपत होते हुए करनाल न्यू आईएसबीटी तक जाले वाले इस कॉरिडोर का निर्माण शुरू करने से पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी) ने दिल्ली से करनाल तक जीटी रोड को चौड़ा करने के लिए तीन टेंडर निकाले हैं। इसी कड़ी में ट्रैफिक डायवर्ट करने पर नया रोड भी बनाया जाएगा।
नरेला से करनाल तक जीटी रोड के पूर्व दिश दिशा यानी करनाल-दिल्ली लेन किनारे ही कॉरिडोर का रूट प्लान बनाया गया है। कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने पर जीटी रोड पर ट्रैफिक की समस्या न हो। इसलिए, जीटी रोड को तो चौड़ा करने के साथ नए रोड बनेंगे। इसी के लिए टेंडर निकाले गए हैं। 18 महीने में यह के काम खत्म होंगे।
136.30 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर 100 किलोमीटर हरियाणा और 36 किलोमीटर दिल्ली से गुजरेगा। नरेला से पहले राधा स्वामी पंजाबी वैष्णव ढाबा के पास जीटी रोड पर दिल्ली-करनाल लेन को क्रॉस करके करनाल-दिल्ली लेन पर आएगी। इसके बाद लगातार करनाल तक जीटी रोड के पूर्व में ही कॉरिडोर होगा। देश का पहला नमो भारत कॉरिडोर, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ है। 82 किलोमीटर के इस लंबे कॉरिडोर पर 55 किलोमीटर पर ट्रेन चल रही है।
72 मिनट में पानीपत से पहुंचेंगे सराय काले खां
पानीपत से सराय काले खां जाने में अभी करीब ढाई घंटे लगते हैं। कॉरिडोर बनने के बाद एक घंटा 12 मिनट में शहरवासी सराय काले खां पहुंच जाएंगे। नमो भारत कॉरिडोर में ट्रेन की औसत स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। अभी पानीपत और दिल्ली के बीच अभी करीब 1.5 लाख लोग रोजाना सफर कर रहे हैं। सामान्य दिनों में 44% रेल से, 11% बस से, 19% निजी वाहनों से और 26% अन्य वाहनों से सफर करते हैं।
तीन टेंडर लगाए
सराय काले खां से अलिपुर 0.52 किमी से 29.95 किमी तक नया रोड बनेगा। इसका टेंडर 27 अगस्त को खुलेगा। इसी तरह अलिपुर दिल्ली से समालखा-गन्नौर तक 29.95 किमी से 75.55 किमी तक नया रोड बनेगा। इसका टेंडर दो सितंबर को खुलेगा। गन्नौर-समालखा से करनाल न्यू आईएसबीटी तक नया रोड बनेगा। इसका टेंडर दो सितंबर को खुलेगा।