Movie prime

New Metro Line : हरियाणा में 1277 करोड़ से बनेगी 15.2 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन, पांच सितंबर को होगा भूमि पूजन 

नई मेट्रो लाइन के लिए GMRL की तरफ से पहले ही डीपीआर तैयार की जा चुकी है। यह मेट्रो लाइन गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक बनाई जाएगी।  पहले फेज में 15.2 किमी लंबी मेट्रो लाइन का काम किया जाएगा।
 

केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा को नई मेट्रो लाइन की मंजूरी दी है। इस मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य अगले माह शुरू हो जाएगा और पांच सितंबर को नई मेट्रो लाइन बनाने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। हालांकि मेट्रो लाइन बनाने के लिए कंपनी की तरफ से सभी मशीनरी को पहले ही पहुंचाया जा चुका है।

अब मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय मंत्री मोहरलाल द्वारा पांच सितंबर को भूमि पूजन किया जाएगा और इसके साथ ही मेट्रो लाइन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यह मेट्रो लाइन पुराने गुरुग्राम के रुट के लिए बनाया जाएगा।  मेट्रो पिलर खड़े करने के लिए पाइलिंग मशीन रिंग मशीन सेक्टर-44 में GMDA के ऑफिस में आ चुकी है और यह केवल भूमि पूजन का इंतजार कर रही है। 

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक बनेगी लाइन 

नई मेट्रो लाइन के लिए GMRL की तरफ से पहले ही डीपीआर तैयार की जा चुकी है। यह मेट्रो लाइन गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक बनाई जाएगी।  पहले फेज में 15.2 किमी लंबी मेट्रो लाइन का काम किया जाएगा।

डीपीआर के तहत इस दौरान 14 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। पूरी मेट्रो लाइन के लिए केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से 1277 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह राशि जारी हो चुकी है और कंपनी को टेंडर भी दिया जा चुका है। 

सूरत से सात दिन में गुरुग्राम पहुंची मशीने

गुरुग्राम में मेट्रो लाइन बनाने के लिए कंपनी की तरफ से सभी मशीनरी को गुरुग्राम पहुंचाया जा चुका है। इससे पहले इस कंपनी ने सूरत में मेट्रो लाइन का निर्माण किया गया था। इसलिए सूरत से सभी मशीनरी गुरुग्राम पहुंची है। इसके लिए सूरत से पाइलिंग मशीन को लाने के लिए सात दिन का समय लगा।

पाइलिंग मशीन की सहायता से 180 मीटर गहराई तक खुदाई की जाएगी और 40 मीटर के पिलर पर लाइन को खड़ा किया जाएगा। दूसरे फेज में भू-तकनीकी सर्वे का काम होगा। इस फेज में सेक्टर-9-9A, सेक्टर-4-7, रेलवे रोड, सेक्टर-3 और 5 की मुख्य सड़क पर सर्वे हो चुका है।