New Rail Line Haryana : हरियाणा में बनेगी 12 हजार करोड़ से 198 किमी लंबी नई रेलवे लाइन, 15 गांव की जमीन होगी अधिग्रहण
केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा को रेलवे की नई परियोजना मिली है। इस परियोजना के तहत डबल रेलवे लाइन बनेगी। यह रेलवे लाइन दिल्ली से सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल व अंबाला होते ही जालंधर तक जाएगी। इस रेलवे लाइन की अंबाला डिवीजन हेडक्वार्टर ने मंजूरी दे दी है। अब रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट को तैयार करके मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड कैबिनेट कमेटी के समक्ष भेजा गया है।
जहां पर मंजूरी मिलते ही इस नई रेलवे लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। रेलवे का प्लान है कि दिल्ली से अंबाला तक फिलहाल डबल रेलवे लाइन है, लेकिन इस रेलवे लाइन पर लोड ज्यादा है, इसलिए ट्रेनों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने इसको चार लेन करने का प्लान बनाया है। नई दिल्ली से अंबाला तक के रेलवे ट्रैक की लंबाई 198 किमी है, वहीं बात की जाए तो अंबाला से जालंधर तक की रेलवे लाइन की लंबाई 153 किमी है।
रेलवे विभाग ने पूरे प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इसमें नई दिल्ली-अंबाला के बीच 8000 करोड़ व अंबाला से जालंधर के बीच 4000 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने की उम्मीद है। बात की जाए तो दिल्ली से अंबाला तक की डबल रेलवे लाइन को दिल्ली रेलवे मंडल द्वारा किया जाएगा, जबकि अंबाला से जालंधर तक की रेलवे लाइन को अंबाला डिवीजन द्वारा की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस रेलवे लाइन को पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा।
15 गांव की जमीन को किया जाएगा अधिग्रहण
दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन को फोर लेन बनाने के लिए रेलवे के पास अधिकतर जमीन उपलब्ध है, लेकिन जहां पर जमीन की कमी है वहां पर अधिग्रहण किया जाएगा। रेलवे विभाग के प्लान के तहत दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के बीच आने वाले 15 गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।
इसके लिए रेलवे विभाग को 11 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। प्लान के तहत समालखा डिवीजन के आठ गांव और पानीपत के सात गांव की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा जमीन मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।