Haryana New Corridor : हरियाणा में बनेगा 28.5 किमी लंबा नया काॅरिडोर, 27 स्टेशन का होगा निर्माण
केंद्र सरकार ने हरियाणा को नया काॅरिडोर की बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने नया मेट्रो काॅरिडोर बनाया गया है। यह नया मेट्रो काॅरिडोर पांच सितंबर से गुरुग्राम में शुरू हो गया है। इस काॅरिडोर से नए गुरुग्राम की पुराने गुरुग्राम से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और दिल्ली से भी मेट्रों के माध्यम से सीधा जुड़ाव हो जाएगा।
यह नया काॅरिडोर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरू होगा और यह के मुख्य मार्गों से होते हुए सेक्टर-37, सेक्टर-34, बसई औद्योगिक क्षेत्र,कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार होकर जाएगा। कारिडोर पुराने गुरुग्राम के इलाकों से होते हुए एंबियंस माल के सामने रैपिड मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएगा। मेट्रो स्टेशनों से शहर में कहीं भी जाने के लिए बाइक व कार की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा मेट्रो के कार्ड से उपलब्ध होगी।
कुल 27 स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण
गुरुग्राम के हर क्षेत्र को मेट्रो से जोड़ने के लिए जगह-जगह स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से 28.5 किलोमीटर लंबा नया काॅरिडोर बनाया जाएगा। इस दौरान 27 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत आठ मेट्रो स्टेशनों को मॉडल स्टेशन के रुप में तैयार किया जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के तहत इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा और मेट्रों की शुरुआत हो जाएगी। इस नई रेलवे लाइन के ऊपर से 35 मेट्रो चलेगी। बाद में कोचों की संख्या छह की जाएगी। ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। निर्माण पर लगभग 5,452.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
केंद्र व हरियाणा सरकार की सहयोग से बनाया जाएगा नया मेट्रो काॅरिडोर
नया मेट्रो काॅरिडोर का निर्माण हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग किया जाएगा। इसके तहत हरियाणा सरकार 4,556.53 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जबकि केंद्र सरकार की तरफ से 896.19 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन
नए काॅरिडोर पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45 होगा। इसके बाद साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात में स्टेशन बनेंगे।
इससे आगे सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर हब के नजदीक स्टेशन होगा। पहले चरण में सेक्टर-9 तक यानी लगभग साढ़े 15 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार होगा।