Movie prime

New Road : रेवाड़ी से कोसली तक 33 किमी लंबा मार्ग होगा चकाचक, नए सिर से किया जाएगा निर्माण 

 

हरियाणा सरकार द्वारा लिंक मार्गों को चकाचक करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवाड़ी से कोसली तक का सफर भी सुहाना होने वाला है। रेवाड़ी से कोसली के बीच सफर करने वाले हजारों राहगीरों के लिए नए साल में राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस 33 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण मार्ग का नवनिर्माण करने जा रहा है।

लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सिंगल लाइन सड़क की मरम्मत पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभागीय योजना के अनुसार, इस सड़क का निर्माण कार्य पहले सर्दियों के मौसम से पूर्व शुरू किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों और मौसम को देखते हुए अब इसे फरवरी में शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

फरवरी में ठंड कम होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसे अगले 5 से 6 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह मार्ग रेवाड़ी रेलवे डबल फाटक ब्रिज से शुरू होकर बेरली कलां, बालधन और दड़ौली जैसे प्रमुख गांवों को जोड़ते हुए कोसली तक जाएगा।

सड़क पर तारकोल की दो नई लेयर डाली जाएंगी ताकि इसकी गुणवत्ता और मजबूती बनी रहे। इस मार्ग के बनने के बाद कई गांवों के जमीन के रेट में उछाल आने वाला है, क्योंकि हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ रोजगार के अवसर भी मिलने वाले है। 

आवागमन में मिलेगी सुविधा

इस रोड के बनने पर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। अभी कई जगह जर्जर होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे बनने से वाहन चालकों को हादसे का खतरा भी रहता है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।

पूरी हो चुकी है टेंडर प्रक्रिया : एक्सईएन

 एक्सईएन सतेंद्र कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण शुरू होते ही निर्धारित समय सीमा में इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB