Bhavantar Compensation Scheme : हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में जल्द डाले जाएंगे 350 करोड़
हरियाणा के किसान भावांतर भरपाई योजना के तहत बचे गए बाजरा की पेमेंट का इंतजार कर रहे है और किसान इसके लिए लगातार विभाग से संपर्क कर रहे है। फिलहाल अब तक भावांतर की पेमेंट किसानों के खाते में नहीं आई है। इसके कारण किसान संगठनों की तरफ से जल्द से जल्द भावांतर योजना के तहत राशि बैंक खातों में डालने की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। इसी बीच में हरियाणा सरकार की तरफ से भावांतर योजना के तहत राशि को जल्द ही जारी करने के आदेश दिए है।
भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को बाजरा बिक्री के 350 करोड़ रुपए की राशि जल्द जारी की जाएगी। इस संदर्भ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कृषि विभाग को पत्र लिखा है। सूत्रों का कहना है कि यह राशि एक सप्ताह में जारी हो सकती है। यह राशि भावांतर योजना के तहत बाजरा को बेचने वाले किसानों के बैंक खाते में यह राशि डाली जाएगी।
अबकी बार भावांतर भरपाई योजना के तहत 6.5 लाख टन बाजरा की खरीद की गई है। यह खरीद प्राइवेट हुई है, ऐसे में किसानों को राशि कृषि विभाग जारी करेगा। विभाग ने बाजरा को राशन डिपो पर सप्लाई न करने का निर्णय लिया है, क्योंकि बाढ़ और भारी बारिश की वजह से बाजरा का उत्पादन घटा है।
अबकी बार प्रदेश के 2.26 लाख किसानों ने करीब 6.47 लाख टन बाजरा मंडियों में बेचा है। किसानों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी राशि मुहैया कराए। इसके अलावा किसान संगठनों द्वारा बारिश के कारण से खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की जा रही है। जहां पर हिसार में किसान संगठन इसके लिए एकजुट हो रहे है।

