New IMT Haryana : हरियाणा के इन गांवों की 35 हजार 500 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण, किसानों पर होगी नोटों की बारिश
प्रदेश में 10 नये औद्योगिक शहर बसाने का सपना लेकर चल रही सरकार ने आइएमटी बनाने पर फोकस शुरू कर दिया है। औद्योगिक शहर बसाने की प्रक्रिया में अभी समय लग रहा है, लेकिन तब तक सरकार आइएमटी बनाने जा रही है। अंबाला, नारायणगढ़, जींद, रेवाड़ी और फरीदाबाद में पांच नई आइएमटी बनेंगी।
इन आइएमटी के लिए सरकार किसानों से 31 हजार एकड़ जमीन खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा फरीदाबाद में कई सेक्टरों का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के एक दर्जन गांवों से 4500 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) रिहायशी और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसएसआइडीसी) औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए किसानों से 35 हजार 500 एकड़ भूमि खरीदेंगे। खास बात यह कि किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा, बल्कि आनलाइन पोर्टल https://ebhoomi. jamabandi.nic.in के माध्यम से इस जमीन को खरीदा जाएगा।
जमीन बेचने के इच्छुक किसानों को 31 अगस्त तक इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। चूंकि हाल ही में सरकार ने जमीन के कलेक्टर रेट बढ़ाए हैं, इसलिए किसानों को भूमि की अधिक कीमत मिलनी तय है। एचएसवीपी फरीदाबाद में सेक्टर 94, 96, 96, 97, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 विकसित करेगा।
फरीदाबाद के इन गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण
औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए फरीदाबाद जिले के गांव खेडी कलां, नचोली, ताजपुर, धनकौला, शाहबाद, ताजापुर, बदरपुर सेद, साहूपुरा, सोताई, सुनपर, मलेरना, जाजरु, भैंसरावली, फतुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।
अंबाला में एनएच 152 के किनारे खैरा नग्गल और नंदिवाली से दो हजार एकड़ तथा नारायणगढ़ में चेची माजरा, डेरा, हमीदपुर और टोका के किसानों से तीन हजार एकड़ जमीन लेने का प्रस्ताव है।
जींद जिले के इन गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण
जींद में एनएच 152डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के किनारे आइएमटी बनाने के लिए अमरावली खेड़ा, ढाठरथ, जामनी, खरकगादियां, मंडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, अलेवा, दिल्लूवाला, हसनपुर, खांडा, खेड़ी नगूरां, और नगूरां में किसानों से 12 हजार एकड़ जमीन मांगी है।
रेवाड़ी जिले के इन गांवों की भूमि होगी अधिग्रहण
रेवाड़ी में आइएमटी के लिए खेरा, आलमपुर, पहराजवास, पल्हावास, रोहराई, रोझुवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पार्थल, सुरखपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर और कुतुबपुर मौला से पांच हजार एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।
फरीदाबाद जिले के इन गांवों की भूमि होगी
फरीदाबाद में जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एनएच के किनारे नौ हजार एकड़ में नई आइएमटी के लिए छांयसा, मोहीयापुर, मोहना, बागपुर कलां, हंसपुर, सोलरा, थंथरी के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी।