New IMT Haryana : हरियाणा के इस गांव के किसानों पर होगी नोटों की बारिश, 858 एकड़ भूमि होगी अधिग्रहण, प्रति एकड़ मिलेंगे 1.55 करोड़ रुपये मुआवजा
औद्योगिक निवेश और रोजगार बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नग्गल गांव के आसपास 858 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप (आइएमटी) विकसित की जाएगी। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि आइएमटी के पहले चरण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
उपायुक्त के अनुसार किसानों से जमीन एक करोड़ 55 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से खरीदी जाएगी। हाल ही में आइएमटी को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, जहां इस परियोजना पर सहमति बनी। प्रशासन का दावा है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही परियोजना को जमीन पर उतार दिया जाएगा।
हाईवे कनेक्टिविटी से बढ़ेगा औद्योगिक निवेश
अंबाला कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है, जिसे आइएमटी के लिए बड़ी ताकत माना जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यहां नई इंडस्ट्री आएंगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और जिले की आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इनमें शहीद स्मारक, घरेलू हवाई अड्डा, महिला राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल अंबाला शहर का विस्तार और रिंग रोड शामिल हैं।
धुंध में सड़क सुरक्षा पर सख्ती
धुंध के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों की मार्किंग दुरुस्त रखी जाए और निर्माणाधीन सड़कों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। शहजादपुर को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है।
ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर आपत्तियां मांगी गई हैं। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड बंदी का कार्य पूरा कर लिया गया है और वाडों का ड्रा भी निकाला जा चुका है। मतदाता सूची के अद्यतन के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग से निर्देश मिलते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

