Movie prime

युवक के पेट से ऑपरेशन में निकले 9 लोहे के पाने और टूथब्रश, भीलवाड़ा का था ये युवक, जयपुर में हुआ ऑपरेशन

 

RNE Network.

जयपुर में एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर 9 लोहे के पाने व टूथब्रश निकाले गए है। ये ऑपरेशन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया गया।
ad21

मरीज 26 दिसम्बर को पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। जांच की गई तो पेट मे पाने - ब्रश देखकर डॉक्टर भी चोंक गये। 26 दिसम्बर को ही ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ तन्मय पारीक के अनुसार भीलवाड़ा से आये 26 साल के युवक के पेट में तेज दर्द था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसकी सोनोग्राफी की जांच की गई। उस दौरान हैरान हो गए।
 

मरीज के पेट में बड़ी मात्रा में टूथ ब्रश और पाने की शेप की वस्तुएं नजर आई। डॉ पारीक ने बताया कि एंडोस्कोपी से इन्हें निकालना सम्भव नहीं था। ऐसे में ओपन ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथ ब्रश निकाले गए। ये सर्जरी 2 घन्टे से ज्यादा समय तक चली। बातचीत में सामने आया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब था। इसी कारण उसने खाने योग्य न होने वाली वस्तुएं भी निगल ली।

FROM AROUND THE WEB