Movie prime

Haryana : हरियाणा के इस गांव में विकसित होगी झील, 25 एकड़ भूमि पर बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क 

 

अरावली की तलहटी में स्थित गांव कासन में टूरिज्य को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम मानेसर द्वारा 14 एकड़ भूमि पर झील का निर्माण किया जा रहा है। झील के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे फेज का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। योजना के पूरा होने पर पर्यटक प्रकृति के बीच सुकून का अनुभव कर सकेंगे। झील में रेस्तरा, मड हाउस और नाव की सवारी का आनंद ले सकेंगे।

नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा ने गांव कालसन स्थित झील का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि इस झील के विकसित होने पर यह मानेसर को पर्यटन की दिशा में पहचान दिलाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होने, नेशनल हाइवे-48 और कुंडली-मानेसर-पलकल मार्ग से सीधा जुड़ाव होने के कारण यहां पर्यटकों की भरमार रहेगी।

गांव कासन में बन रही इस झील के पहले फेज में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत आई है। जबकि दूसरे फेज के निर्माण में भी अनुमानित करीब 6 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। निगम ने इस झील को एसबीआई कार्ड के सहयोग से विकसित किया है। झील कुल 14 एकड़ भूमि पर फैली हुई है। यहां 10 एकड़ पर साफ पानी भरा है।

4 एकड़ भूमि पर पैदल यात्रा करने के लिए ट्रैक, पार्क आदि विकसित किए गए है। पीने के पानी, शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इससे आसपास के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाला है। जहां पर पर्यटन बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ने वाले है। इसके अलावा बेहतर पार्क बनने से लोगों की सेहत में भी सुधार होगा, क्योंकि आसपास के लोग सुबह व शाम इस पार्क में सैर कर सकेंगे।