Movie prime

सांवलिया सेठ को एक श्रद्धालु ने चांदी का कैमरा भेंट किया, अपनी मन्नत पूरी होने पर भक्त ने मंदिर में यह कैमरा भेंट किया है

 

RNE Network.

भारत में आस्था का चरम देखने को मिलता है। धर्म के प्रति समर्पित लोग अपनी क्षमता से अधिक मंदिर में दान देते है। ये उनकी गहरी और पवित्र आस्था का प्रतीक है। गुप्त दान की भी परंपरा भारतीय समाज मे ही देखने को मिलती है। चितौड़गढ़ के सांवलिया सेठ के मंदिर में तो आस्था का सैलाब बहता है। 
ad1

अनेक भक्तों ने सांवलिया सेठ को अपने व्यापार का हिस्सा बना रखा है। इस कारण वे हर महीने अपने मुनाफे का एक हिस्सा सांवलिया सेठ के भंडार में आकर चढ़ाते है। इसके अलावा कई भक्त यहां आकर मन्नत मांगते है। मन्नत पूरी होने पर भी वे बोली हुई भेंट सांवलिया सेठ को अर्पित करते है। हर महीनें सांवलिया सेठ के भंडार में लोगों की आस्था का प्रतिरूप देखने को मिलता है।
 

एक श्रद्धालु ने मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ मंदिर में चांदी का कैमरा भेंट किया है। श्रद्धालु बद्रीलाल गायरी परिवार सहित 265 ग्राम वजनी चांदी का कैमरा लेकर सांवलिया जी पहुंचे। मंडल ट्रस्ट की ओर से कैमरा अर्पित करने की विधि सम्पन्न कराई गई।

FROM AROUND THE WEB