Movie prime

जमीन विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, दराट से वार, 57 वर्षीय गंभीर रूप से घायल

 

 RNE Network

जिला कांगड़ा के बनोली पंचायत में 18 सितंबर की रात जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। घटना में 57 वर्षीय करनैल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अमृतसर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

v

पुलिस के अनुसार, करनैल सिंह अपने घर पर परिवार के साथ थे कि गांव के चार युवक—कुशल कुमार, मनमोहन, पंकज और ऋफु—घर में घुस आए और गाली-गलौच करने लगे। कुशल कुमार ने हाथ में दराट लेकर करनैल सिंह और उनके बेटे अंगेज़ सिंह पर हमला किया। पत्नी और बेटी बीच-बचाव के दौरान धक्का देकर गिरा दी गईं।
 

घायल की बेटी ने बताया कि पिता की चीख सुनकर बाहर आई तो चार लोग हमला कर रहे थे और किसी ने दराट से गर्दन पर वार किया। उसने आरोपियों के भागते समय वीडियो भी बना लिया। पंचायत प्रधान शोभा देवी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने फोरेंसिक दल के साथ मौके पर जाकर दराट समेत अहम साक्ष्य कब्जे में लिए। नूरपुर पुलिस ने आरोपियों को गांव घोली के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी नूरपुर धर्म चंद बर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है और गहन जांच जारी है।