Movie prime

जैन मंदिर से 40 लाख का सोने का कलश चोरी, पुलिस के अनुसार वारदात करवा चौथ के दिन हुई

 

RNE Network.

चोरों को अब भगवान के मंदिर से भी चोरी करने में डर नहीं लग रहा है। आये दिन लोगों की आस्था के केंद्र मंदिरों से चोरी होने की खबरें सामने आ रही है। ताजी घटना देश की राजधानी दिल्ली के एक जैन मंदिर की है।
 

उत्तर - पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर के शिखर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का सोने की परत चढ़ा कलश चोरी हो गया है। पुलिस के अनुसार वारदात करवा चौथ के दिन हुई। 
 

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को रात करीब 11.45 बजे मंदिर के बाहर घूमते और फिर तारों के सहारे छत पर चढ़कर कलश निकालते देखा गया। कलश का वजन लगभग 25 से 30 किलोग्राम था और यह तांबे और सोने से मढ़ा हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

FROM AROUND THE WEB