हरियाणा के इस शहर से होकर गुजरेगा एक नया एक्सप्रेसवे, इन क्षेत्रों को मिलेगा विशेष फायदा
Jul 30, 2025, 16:24 IST
New Expressway: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से यह एक्सप्रेस पर गुजरेगी और लोगों को यहां से सफर करने में बेहद आराम महसूस होगा। आपको बता दे कि इस एक्सप्रेसवे से सफर शुरू हो गया है लेकिन अभी भी बाकी जगहों पर इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ट्रैफिक जाम से राहत
साहूपुरा गांव के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बारिश के पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण भी किया जा रहा है। 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस एक्सप्रेसवे पर जिन स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण समेत अन्य काम चल रहे हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। बाढ़ के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साहूपुरा गांव के जाट चौक पर सड़क धंस गई है, यह सड़क ढकने की वजह से दोपहिया वाहन और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बचा हुआ काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। जैसे ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही सफर करने वाले लोगों को आसानी होने लगेगी और सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।