केदारनाथ में इस बार रिकॉर्ड 16. 52 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, कपाट बंद होने में अभी भी 14 दिन बशे हुए है
RNE Network.
भारत मे कहा जाता है कि धर्म की जड़ें सदा हरी रहती है। यहां आस्था का सैलाब बहता है और लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए हर साल तीर्थ यात्रा करते है। सर्दियों में केदारनाथ धाम सहित चारधाम की यात्रा में देशभर से लोग पहुंचते है।
उत्तराखंड में इन चार धाम की यात्रा में प्रकृति कई तरह की समस्या खड़ी करती है मगर उससे भी श्रद्धालु विचलित नहीं होते और बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचते ही है। मौसम की खराबी के कारण रास्ते अवरुद्ध होते है, कड़ाके की ठंड पड़ती है मगर ये आपदाएं भी भक्तों के मनोबल को तोड़ नहीं पाती है।
इस साल केदारनाथ में रिकॉर्ड 16.52 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक पहुंच चुके है और भगवान के दरबार मे धोक लगा चुके है। कपाट बंद होने में अभी 14 दिन बाकी है। तब तक यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। उत्तराखंड के चारधाम की अब तक 47 लाख लोगों ने यात्रा कर ली है। इनकी संख्या में 14 दिन में और बढ़ेगी।