Movie prime

बांके बिहारी मंदिर का कमरा 54 वर्षों बाद खोला गया, खजाना नहीं, कमरे से निकले बर्तन और सांप, खजाने का था कयास

 

RNE Network.

इस बार धनतेरस के दिन वृंदावन स्थित ऐतिहासिक बांके बिहारी मंदिर का वह कमरा खोला गया जो 54 वर्षों से बंद था और रहस्य बना हुआ था। 
ad

लोगों में कयास था कि कमरे में खजाना, रत्न या प्राचीन मूर्तियां हो सकती है। लेकिन जब उत्तर प्रदेश सरकार की हाई पावर कमेटी के निर्देश पर ताला खोला गया, तो अंदर धूल - धक्कड़, सीलन और कुछ चांदी के पात्र, बर्तन ही मिले।
123

कमरे में कोई कीमती खजाना नहीं मिला, जिससे लोग हैरान रह गए। सफाई के दौरान दो छोटे सांप भी कमरे में मिले, जिन्हें वन विभाग की टीम ने तीन घन्टे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। कमरा अब साफ सफाई के बाद निरीक्षण और संरक्षण के लिए खोला जायेगा। मंदिर प्रशासन ने सरकारी दखल पर आपत्ति जताई है।

1234

FROM AROUND THE WEB