Movie prime

सीईटी पर हाईकोर्ट में चल रही बड़ी सुनवाई, हाईकोर्ट ने बाकी सारे केस टाले

सीईटी की सुनवाई को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हाईकोर्ट के पास लगभग 21 हजार अभ्यार्थियों के भविष्य की सुनवाई की जा रही है
 

CET High Court Hearing  : हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) यानी सीईटी 2025 की परीक्षा को शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे है, लेकिन सीईटी का एक बड़ा मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीईटी परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने शुक्रवार को गंभीर मामलों को छोड़कर दूसरे केसों पर सुनवाई को आगे के लिए टाल  दिया है।

जहां पर सीईटी की सुनवाई को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि हाईकोर्ट के पास लगभग 21 हजार अभ्यार्थियों के भविष्य की सुनवाई की जा रही है। याचिककर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा आवेदन करने, कागजात जमा करवाने व फीस भरने तक सब काम किया जा चुका है, लेकिन अब 21 हजार अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड ही जारी नहीं किया है। इसके कारण वह परीक्षा से वंचित रह गए है। हाईकोर्ट ने प्रदेश के 21 हजार ऐसे अभ्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से लिया और इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से इसके लिए जवाब मांगा गया है। 

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयेाग द्वारा अभ्यार्थी द्वारा सभी कागजात जमा करवाने के बाद स्वीकृति पत्र (acknowledgement) को डाउनलोड करवा दिया तो इसके बाद कौन सा कागजात रह गया, जिससे उसका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया। 

इसके जवाब में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तर्क दिया कि अभ्यार्थी को सभी दस्तावेज जमा करवाने व फीस भरने के बाद एक शपथ पत्र भरना अनिवार्य किया गया है और उसमें पूरी जानकारी देने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। लेकिन इन अभ्यार्थियों ने यह शपथ पत्र नहीं दिया। यह शपथ पत्र नहीं देने पर आवेदन को अधुरा माना जाएगा। इसके लिए आयोग की तरफ से नोटिसफिकेशन में पूरी जानकारी दे दी थी।

इसलिए इन अभ्यार्थियों को इस पर छुट नहीं मिली चाहिए। हालांकि युवाओं के भविष्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई जा रखी है। इसके लिए अभ्यार्थियों की तरफ से वकीलों द्वारा अपना पक्ष रखा जा रहा है। देर शाम तक इस मामले पर हाईकोर्ट द्वारा अपना फैसला देगा सकता है। आपको बता दे कि सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है। जहां पर 26 जुलाई की परीक्षा को शुरू होने में कुछ सही समय बचा हुआ है और परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारी कर ली गई है।