हरियाणा में PPP को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्दी करें आय घोषित वरना 3 लाख रुपये तक मान ली जाएगी इनकम, बस इतना बचा है समय
Haryana Family ID Update : हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे कि अब आपके परिवार पहचान पत्र ( PPP Update) में आए अब आपको बतानी होगी। अगर आपने फैमिली आईडी के अंदर अपनी आए नहीं बताई तो ऑटोमेटिक आपकी आय सालाना ₹300000 दर्ज हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार बता दे कि अब आपको परिवार पहचान पत्र ( PPP Income) अपनी आय घोषित करनी होगी अगर आपने ऐसा नहीं किया और आपकी इनकम कम है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा 3 लाख से कम आय वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। जिससे आप वंचित रह सकते हैं।
बता दें कि पीपीपी में यह अपडेट ( Family Id Update) करने के लिए आपके पास 7 दिन का समय बचा है। इसके बाद हरियाणा परिवार पत्र अथॉरिटी ( Haryana Family ID Authority) ऑटोमेटिक आपकी आए निर्धारित कर देगी।
अधिक जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा पहचान पत्र में आए निर्धारित करना क्यों आवश्यक है और सरकार ने यह बड़ा कदम क्यों उठाया है।
इसके पीछे वजह है कि कई लोग ऐसे हैं जिनकी पीएपी में आए शून्य हैं। वहीं विभाग द्वारा इनका सत्यापन का काम भी जारी है। कई परिवारों के मुखिया की मौत होने के बाद भी नाम काटे जाने पर आए जीरो हो गई है। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ शून्य आए वाले सभी लोगों के मोबाइल पर संदेश भेजकर एक सप्ताह का समय दिया गया है।
जिसके दौरान वह फैमिली आईडी ( Haryana Family ID) में अपनी आय को ठीक करवा सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में प्रदेश में 3,28,202 एएवाई और एसबीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं। इसमें भी कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आय पीपीपी ( PPP) में शून्य थी। ऐसे लोगों ने अपनी आय ठीक नहीं करवाई। इस वजह से पीपीपी में उनकी आय एक लाख 80 हजार से तीन लाख कर दी गई।
अधिकारी के अनुसार
जिन परिवारों ने पीपीपी ( PPP) में शून्य आय दिखाई है उन्हें अपनी आय घोषित करनी जरूरी है। इसके लिए मोबाइल पर संदेश भेजकर एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। जो तय समय में आय घोषित नहीं करेंगे उनकी उनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख तक घोषित की जाएगी। -दीपक चौहान, जिला प्रबंधक, क्रीड, झज्जर।