भाजपा ने 25 लोकसभा संयोजक, प्रभारी, सह प्रभारी बनाये, 23 सीटों पर मंत्री बने प्रभारी
Feb 13, 2024, 21:10 IST
- श्रीगंगानगर में सुमित गोदारा प्रभारी, अखिलेश प्रतापसिंह सह प्रभारी
इसी कड़ी मंे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के लिए डा.सत्यप्रकाश आचार्य को संयोजक बनाया गया है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर बीकानेर के प्रभारी होंगे वहीं अशोक नागपाल को सहप्रभारी का दायित्व दिया गया है। लूणकरणसर विधायक एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ एससी सीट का प्रभारी बनाया गया है।
उनके साथ बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह सह-प्रभारी होंगे। बलबीर बिश्नोई इस सीट पर संयोजक का दायित्व निभाएंगे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जहां अजमेर की प्रभारी होंगी वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को कोटा का इंचार्ज बनाया गया है।
लिस्ट से जानिये, कहां-कौन प्रभारी, सह-प्रभारी, संयोजक: 


