Movie prime

BPL Plot : हरियाणा में बीपीएल परिवारों की खुल गई किस्मत, 25 हजार प्लॉट मिलेंगे, देखें प्लाटों की लिस्ट 

ए सरकार राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है। इसकी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। 17 अक्टूबर को प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों से डीसी की रिपोर्ट भी सरकार को मिल गई है
 

हरियाणा में त्योहारों के अवसर पर धनतेरस से ठीक एक दिन पहले करीब 25 हजार लोगों को प्लॉट मिलेंगे। राज्य सरकार ये प्लॉट 1.80 लाख रुपए तक की आय वालों को देगी। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए सरकार राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है। इसकी बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। 17 अक्टूबर को प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा।

इस संबंध में सभी जिलों से डीसी की रिपोर्ट भी सरकार को मिल गई है। सभी तरह की कार्यवाही पंचायत विभाग की ओर से की जाएगी।  सभी के ड्रॉ पहले ही कर दिए जाएंगे। सरकार ने प्रदेश के 561 गांवों की सूची तैयार की है, जिनमें यह प्लॉट मुहैया कराए जाएंगे। इनके अलावा 16 अन्य कस्बों में भी 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, यानी कुल मिलाकर आंकड़ा 25 हजार प्लॉट तक पहुंचेगा। 14 जिलों के 55 ब्लॉकों के गांवों में यह प्लाट मिलेंगे। जिनको ये मकान मिलेंगे, उन्होंने पहले से आवेदन किया है। आवेदनों में से ही ड्रॉ निकाले जाएंगे।

हरियाणा में जिला के हिसाब से मिलेंगे प्लाट

हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को प्लाट देने की योजना बना ली है। जहां पर हर जिले के हिसाब से प्लाटों का निर्धारण कर लिया गया है। इसके तहत भिवानी 39 प्लाट, फरीदाबाद में 33 प्लाट, फतेहाबाद में 165 प्लाट, हिसार में 766 प्लाट,  कैथल में 87 प्लाट, करनाल में 2111 प्लाट, कुरुक्षेत्र में 1834 प्लाट, महेंद्रगढ में 313 प्लाट, नूंह में 449 प्लाट, पानीपत में 258 प्लाट, रोहतक में 252 प्लाट, सिरसा में 2398 प्लाट, सोनीपत में 784 प्लाट, यमुनानगर में 86 प्लाट दिए जाएंगे। 

सरकार पंचायतों को देगी राशि

सरकार की योजना है कि प्रति एकड़ पंचायत को राशि भी दी जाएगी। इसके तहत महाग्राम में प्रति एकड़ 50 लाख रुपए और अन्य गांवों में प्रति एकड़ 35 लाख रुपए की राशि पंचायत के खाते में जाएगी। इसके तहत चरण वाइज काम होगा। यानी जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध होगी, प्लॉटों की संख्या बढ़ती जाएगी।