Movie prime

Breaking News : हरियाणा शिक्षा मंत्री सभी स्कूलों की दो दिन की छुट्टी घोषणा, जाने वजह 

आपको बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी की नौकरी के लिए 26 जुलाई यानी शनिवार व 27 जुलाई रविवार को प्रदेश के विभिन्न स्कूलों व कालेजों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी परीक्षा को देखते हुए यह छुट्टी घोषित की गई है। 

 

Haryana School Holiday : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने वीरवार प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ी घोषणा की है। जींद की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के तमाम सरकारी व निजी स्कूलों की दो दिन का अवकाश रहेगा। हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा 2025 की परीक्षा का आयोजन होना है।

उन्होंने कहा कह कि कुछ लोगों का मानना था कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है, केवल उनकी छुट्टी की जाए और दूसरे स्कूलों को खोला जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा जिन स्कूलों में परीक्षा नहीं है, उनकी कक्षाएं लगेगी, लेकिन मैं यही से घोषणा करता हूं कि दो दिन हरियाणा के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें चाहे वह निजी हो या सरकारी।

जिन स्कूलों में परीक्षा नहीं है, उनकी कक्षाएं लगेगी यह तर्क सही नहीं है। इसलिए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं की 26 जुलाई व 27 जुलाई को अवकाश रहेगा। इस दौरान किसी की कक्षाएं नहीं लगेगी।

आपको बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी की नौकरी के लिए 26 जुलाई यानी शनिवार व 27 जुलाई रविवार को प्रदेश के विभिन्न स्कूलों व कालेजों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी परीक्षा को देखते हुए यह छुट्टी घोषित की गई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सीआरएसयू में कई कोर्स बंद करने के आरोप पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि उनको पूरी जानकारी नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत कुछ कोर्स बंद करने पड़े हैं और कुछ नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसलिए उनको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जहां पर विश्वविद्यालय में नियमित स्टाफ की बात है वह कुछ कमी है और उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इन पदों पर सरकार द्वारा जल्द ही भर्ती की जाएगी।