Movie prime

HKRN Recruitment : हरियाणा में एचकेआरएन की  बंपर भर्ती, 137745 रुपये प्रति माह मिलेगा वेतन 

भर्ती में चयनित युवाओं को प्रत्येक माह हजारों में नहीं बल्कि वेतन लाखों रुपये में मिलने वाला है। एचकेआरएन के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रत्येक माह 137745 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
 

हरियाणा सरकार की तरफ से युवाओं को बंपर भर्ती का आफर दिया है। जहां पर युवाओं को वेतन भी लाखों रुपये में मिलेगा। यह भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत की जाएगी। इस भर्ती में चयनित युवाओं को प्रत्येक माह हजारों में नहीं बल्कि वेतन लाखों रुपये में मिलने वाला है।

एचकेआरएन के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को प्रत्येक माह 137745 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। हालांकि यह नौकरी देश में नहीं बल्कि विदेश में करनी होगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने इजरायल के लिए निकाली है। जहां पर इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को दिव्यांगजनों की देखभाल करने का काम दिया जाएगा।

दैनिक जीवन की गतिविधियों में सहायता मिल सके, जिसमें घरेलू प्रबंधन भी शामिल है। इसमें उन्हें टॉयलेट कराने से लेकर डायपर बदलना, कपड़े पहनना, नहलाना, भोजन तैयार करना, खाना पकाना, खाना खिलाना व सफाई करना है। इसके अलावा निर्धारित दवाएं देना, जांच करना, उठाना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना, उनके लिए खरीदारी करना, कपड़े धोना और घर के बाहर दिव्यांगजनों के साथ रहने जैसे काम करने पड़ेंगे।


एचकेआरएन इस भर्ती की रिक्रूटमेंट एजेंसी है। दिव्यांगनो के लिए इन कामों की नौकरी के लिए भी तभी जा सकेंगे जब बेरोजगारों के पास एक लाख रुपए से ज्यादा जेब में होगा। क्योंकि जाने की प्रक्रिया के लिए इतने पैसे की जरूरत पड़ेगी। इजरायल ने पांच लोगों की मांग की है। इनमें 90 फीसदी महिला और 10 फीसदी पुरुष होंगे। खास बात यह है कि यदि इजरायल में पहले काम किया है या किसी के परिवार के सदस्य वहां रह रहें हैं तो नौकरी के लिए अपात्र होंगे। आवेदन 30 सितंबर मांगे गए हैं।

उम्र, वजन, शैक्षणिक योग्यता के पुलिस भर्ती जैसे मापदंड

दिव्यांगजनों की सेवा की इस भर्ती में भी पुलिस की तरह उम्र व वजन भी निर्धारित किया गया है। वजन 45 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। लंबाई 1.5 मीटर तो उम्र 25 से 45 के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता अंग्रेजी के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। कम से कम 42 दिनों का का केयर गिविंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, नर्सिंग डिप्लोमा या दाई का प्रमाण पत्र भी जरूरी है। इसके अलावा जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट नर्सिंग कोर्स है तो भी योग्य माना जाएगा।

जाने से पहले करना होगा एक लाख से अधिक खर्च कुल खर्चा 1,01,472 रुपए प्लस जीएसटी और फ्लाइट खर्च पहले वहन करना होगा। 10,261 रुपए प्लस जीएसटी देने से पंजीकरण होगा। इसके अलावा 564 रुपए मेडिकल जांच फीस लगेगी। 513 रुपए पुलिस रिपोर्ट के देने होंगे। 2052 रुपए पासपोर्ट फीस होगी। जबकि 3,798 रुपए वीजा फीस निर्धारित की गई है। 4,275 रुपए प्लस जीएसटी इंटरव्यू के लगेंगे। इंटरव्यू ऑनलाइन के अलावा रिकॉडिंड भी हो सकता है।

6 दिन लगातार रहना होगा दिव्यांगजन के साथ

इजराइयल की इस भर्ती में काम के 6 दिन रहेंगे। इन छह दिनों में वहां दिव्यांगजन की देखभाल के लिए हमेशा साथ रहना होगा। दिनचर्या व नींद आदि के लिए इसमें समय मिलता रहेगा।