Movie prime

Haryana Roadwage : खुशखबरी! हरियाणा में शहरों से गांव तक बस की होगी सीधी कनेक्टिविटी, रुट बनाने के लिए हो रहा सर्वे 

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को शुरू करने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज सख्त हुए है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिलनी चाहिए।
 
 

गुरुग्राम से सीधे 50 गांवों में चलेगी हरियाणा रोडवेज की बस, बनाया टाइमटेबल हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस की सुविधा दी जाएगी, ताकि प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए आने वाले विद्यार्थी व यात्रियों को आरामदेय सफर हो सके।

इसकी कड़ी में गुरुग्राम के बस स्टैंड से 50 गांवो के लिए सीधी बस सेवा मिलने वाली है। इन बसों का टाइमटेबल भी उसी हिसाब से बनाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। इसमे सबसे ज्यादा टाइमटेबल सुबह व शाम के समय दिए गए है, ताकि सुबह लोग शहर में अपने काम से पहुंच सके और दोपहर व शाम को घरों में आसानी से पहुंच सके। 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिए सख्त आदेश 

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को शुरू करने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज सख्त हुए है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा के लिए टाइमटेबल बनाया जाए।  उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा नहीं होने के कारण लोगों को दूसरे वाहनों में सफर करना पड़ता है और कई किलोमीटर तक पैदल ही चलना पड़ता है। इसलिए ग्रामीणों को इस तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए कि रोडवेज की बस सुबह व शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों का रुट बनाएंगी। इस दौरान कोई भी टाइमटेबल मिस नहीं होना चाहिए। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा शुरू होने के बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी खूब फायदा मिलेगा, जिससे वह सुबह के समय आसानी से शहर में स्कूल-कॉलेजों में पहुंच सकेंगे।

गुरुग्राम में इन रुटों पर चलाई जाएगी बस सेवा 

परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश को गुरुग्राम रोडवेज ने प्लान किया है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों का टाइमटेबल निर्धारित किया गया है। जहां पर उपमंडल स्तर पर बसों को अलाट किया गया है। इसके तहत गुरुग्राम में सोहना क्षेत्र के 20 से अधिक गांव, फर्रुखनगर के 15, पटौदी के 15 छोटे गांव में बस सेवा को चलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि छोटे गांव के रूटों को लेकर सर्वे करके जल्द बसों का संचालन शुरू करवाया जाएगा।

ग्रामीण रुट बनाने के लिए शुरू हुआ सर्वे 

परिवहन मंत्री के आदेश पर सभी जिलों के रोडवेज अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा को चलाने के लिए रुट प्लान बनाया जा रहा है। जहां पर गांवों की जनसंख्या और उस पर यात्रियों की संख्या का सर्वे किया जा रहा है। उसी के आधार पर रुट प्लान बनाया जाएगा और इसमें प्रयास किया जा रहा है कि उस क्षेत्र के अधिकतर गांव के लोगों को सुबह व शाम को चलने वाली रोडवेज बस का फायदा मिल सके।