Movie prime

CET Group C : सीईटी ग्रुप सी के परीक्षार्थियों को मिलेगी शटल बस सेवा, हिसार में बनाए 111 केंद्र

26 को भिवानी जाएंगे 14528 परीक्षार्थी 
 

हरियाणा में ग्रुप सी की नौकरी के लिए होने वाले सीईटी के लिए हिसार जिले में 111 सेंटर बनाए गए। आपको बता दे कि परीक्षा उपमंडल स्तर पर बने निजी व सरकारी स्कूलों में परीक्षा का आायेजन किया जाएगा। हालांकि प्राथमिकता जिला मुख्यालय के स्कूलों में करवाने की है, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उपमंडल के स्कूल व कालेजों को भी शामिल किया है।

हिसार जिले में बने परीक्षा केंद्रों पर 31120 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी सेंटरों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

हिसार डीसी अनीश यादव ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में बुधवार डीसी ने अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी तथा मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर द्वारा वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इसके बाद डीसी अनीश यादव ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी कर्मचारी मानवीय आधार पर परीक्षार्थियों का सहयोग करें।

परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था रखें दुरुस्त

एसपी शशांक कुमार सावन ने यातायात व्यवस्था से जुड़े पुलिस अधिकारियों को कहा कि परीक्षा के समय शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रबंध करें। जाम नहीं होना चाहिए। जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक को डायवर्ट कर सकते हैं। नकल रहित परीक्षा के लिए सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।

हेल्प डेस्क से अभ्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया जाए

जिला में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए प्रबंध किए जाएं। रोडवेज महाप्रबंधक जिले से बाहर परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यार्थियों तथा अन्य जिलों से हिसार आने वाले अभ्यार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था तैयार कर लें। शटल बुस सर्विस उपलब्ध रहेगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से अभ्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया जाए।

26 को भिवानी जाएंगे 14528 परीक्षार्थी 

सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा को लेकर रोडवेज ने अभ्यर्थियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तैयारियां शुरू की हैं। बुधवार को हिसार रोडवेज महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने मीटिंग की। मीटिंग में परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर भेजने के लिए हेल्प डेस्क लगाने और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर की गई। 26 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज ने बसों की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

जिले से 14,528 अभ्यर्थी 26 जुलाई को सुबह 10 बजे की शिफ्ट में भिवानी में परीक्षा देने जाएंगे। इसके अलावा कई परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र जींद और फतेहाबाद में भी बनाए गए हैं।
 परीक्षा दो दिन में की जाएगी, जिसे देखते हुए विभाग ने दोनों दिन के परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगलसैन ने डिपो अधिकारियों से यह जानकारी मांगी है कि कितनी रोडवेज बसें पूरी तरह फिट हालत में हैं।