Movie prime

Cheap Flats : गुरुग्राम में डेढ़ लाख में मिल जाएगा फ्लैट, 600 रुपये गज के हिसाब से मिलेगा प्लाट 

यह सुविधा गुरुग्राम के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की गई है। हरियाणा सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए EWS के तहत बनने वाली सोसाइटी में प्लांट व फ्लैट देने का निर्णय लिया है।
 

हरियाणा सरकार की तरफ से गरीब लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जो लोग आर्थिक तंगी के चलते गुरुग्राम में फ्लैट व प्लाट नहीं खरीद पा रहे है, उनका अब सपना साकार करने का मौका दिया है। जहां पर गुरुग्राम में डेढ़ लाख रुपये में फ्लैट मिलने का मौका मिलेगा। हालांकि यह सुविधा गुरुग्राम के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की गई है।

हरियाणा सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए EWS के तहत बनने वाली सोसाइटी में प्लांट व फ्लैट देने का निर्णय लिया है। जहां पर नई बनने वाली सोसाइटी में ईडब्ल्यूएस के लिए कोटा निर्धारित किया है। हालांकि सरकार ने वर्ष 2021 में योजना बनाई थी, लेकिन अब सरकार की तरफ से इसमें संशोधन कर दिया है। नए संशोधन के तहत हर बिल्डर को 20 पर्सेंट फ्लैट EWS वर्ग को देने होंगे। इसी के तहत गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में भी लोग महज डेढ़ लाख रुपये में फ्लैट खरीद सकेंगे। यह नीति नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने तैयार की है

प्रदेश सरकार के सभी को घर उपलब्ध करवाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। यदि कोई बिल्डर रिहायशी कॉलोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस लेता है तो उसे 20 प्रतिशत हिस्सा EWS वर्ग के लिए आरक्षित करना होगा। प्लॉट का आकार 50 वर्ग मीटर से लेकर 125 वर्ग मीटर तक रहेगा। यदि रिहायशी सोसाइटी का लाइसेंस लेता है तो उसे 15 प्रतिशत फ्लैट को EWS वर्ग के लिए आरक्षित करना होगा। यह आकार 200 से लेकर 400 वर्ग फीट के बीच होंगे। 

ड्रॉ प्रणाली के तहत आवंटित किए जाएंगे प्लॉट या फ्लैट 

EWS प्लॉट को 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से सरकार को दिए जाएंगे। इन प्लॉट के ऊपर फ्लैट बनाकर हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की तरफ से ड्रॉ प्रणाली के तहत आवंटित किए जाएंगे। EWS फ्लैट की अधिकतम कीमत डेढ़ लाख रुपये होगी या 750 रुपये प्रति वर्ग फीट रहेगी। 5 साल से पहले प्लॉट या फ्लैट की बिक्री नहीं हो सकेगी।

EWS से जुड़े परिवारों को राहत देने के लिए नीति में किया संंशोधन

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से EWS से जुड़े परिवारों को राहत देने के लिए आवासीय प्लॉट और फ्लैट आवंटन की नीति में संशोधन किया है। नई नीति के तहत हाउसिंग फॉर ऑल को आवंटन की जिम्मेदारी दी गई है।

FROM AROUND THE WEB