Movie prime

Haryana CET update : हरियाणा ग्रुप सी सीईटी को लेकर आयोग ने खोला दोबारा पोर्टल, अभ्यार्थियों से मांगे सुझाव 

चेयरमैन बोले आयोग किसी भी उम्मीदवार के साथ अन्याय नहीं होने देगा
 

अब कैटेगरी बदलने को खोला जाएगा पोर्टल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर अपडेट आया है। परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पोर्टल को खोला है। इसमें उन अभ्यार्थियों को मौका दिया है जो अपनी कैटेगरी को बदलना चाहते है और उनको एक ओर मौका दिया गया है।

आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों का आहवान किया है कि वे अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रखें। अब जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। जिस पर वे अपनी कैटेगरी बदल सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि करेक्शन पोर्टल खुलने के बाद तुरंत अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें ताकि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर सके।

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर मांगे सुझाव 

ग्रुप सी की भर्ती को लेकर हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा में शिफ्ट के हिसाब से प्रश्न पत्र कठिन व सरल को लेकर चर्चा गर्म है। इससे अभ्यर्थी परीक्षाओं के बाद से नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसके लिए परीक्षार्थियों को धैर्य रखने व इस पर उनके विचार मांगने की बात कह कर नॉर्मलाइजेशन की संभावनाओं को बल दे दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया था कि आयोग किसी भी उम्मीदवार के साथ अन्याय नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से इस मुद्दे पर अलग-अलग विचार और आशंकाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें दूर करने के लिए आयोग ने सीधा अभ्यर्थियों से सुझाव मांगने का निर्णय लिया है।

चेयरमैन ने बताया कि यदि किसी उम्मीदवार के पास नॉर्मलाइजेशन को लेकर कोई बेहतर और कानूनी रूप से मान्य सुझाव है, तो वह उसे आयोग तक पहुंचा सकता है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक गूगल फॉर्म लिंक जारी किया है। आयोग इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि आयोग आप सभी के साथ है।