खाटूश्यामजी में गूंज रही श्याम बाबा को बधाईयां, 3 दिन में 20 लाख लोग करेंगे दर्शन, श्याम नगरी में भक्ति का है माहौल
Nov 1, 2025, 08:08 IST
RNE Network.
सीकर के खाटूश्यामजी में कल से भक्ति का सैलाब बह रहा है। खाटू नरेश के गूंजते जयघोष.. देशी - विदेशी फूलों से सजा दरबार, बाबा को जन्मदिन की बधाई देने वाले भक्त...। कुछ ऐसा ही माहौल कल से श्याम नगरी में दिख रहा है।

बाबा का जन्म महोत्सव शुरू होते ही पूरी श्याम नगरी जयकारों से गूंज उठी।
बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए कल दोपहर से ही कतारें लग गयी थी। रात के 12 बजते ही भक्तों ने आतिशबाजी कर केक काटे। खाटूश्याम में 3 दिन में 20 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन करने की संभावना है। एकादशी व शनिवार - रविवार साथ होने के कारण भक्तों की संख्या बढ़ गयी है।

