Movie prime

Crime News: प्यार के लिए मना करने पर लड़की का बेरहमी से किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

 

Crime News: बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में दो नाबालिग बच्चों के शव बरामद हुए हैं. शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की जांच से पता चला कि यह एक तरफा प्यार का मामला था. पुलिस जांच में इस घटना का आरोपी शुभम नाम के एक लड़के को पाया गया. जिसने अपने दोस्त रोशन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के अनुसार घटना का आरोपी शुभम पीड़िता को पहले से ही जानता था तथा उसे घर आना जाना भी था.

 पटना के एसएसपी कार्तिक शर्मा के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शुभम पीड़ित लड़की को पहले से ही जानता था. शुभम ने जब नाबालिक लड़की से अपने प्यार का इजहार किया तो लड़की के मना करने पर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर यह भयानक कदम उठाया. पीड़िता से शुभम की दोस्ती स्कूल के ही एक छात्र रोशन के जरिये हुई थी.
   एसएसपी कार्तिक शर्मा के अनुसार पीड़िता और आरोपी के परिवार पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. आरोपी की मां और पीड़िता की मां दोनों एम्स में काम करती थी. आरोपी फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी शुभम और उसके दोस्त रोशन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था. सिटी एसपी इस घटना का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही इस केस को सुलझा लिया.
 हत्या के बाद लगाई आग:
 जांच के बाद सामने आया कि आरोपी पुणे में रह रहा था. वह हत्या की प्लानिंग पहले से ही बन चुका था. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर केरोसिन खरीदा तथा लड़की के घर पहुंच गया. पीड़िता ने दरवाजा खोला तो दोनों जबरदस्ती घर में घुस गए. उस समय घर में एक नाबालिग लड़का भी सो रहा था. शुभम ने सबसे पहले सो रहे लड़के के सर पर ईंट से वार किया. जिसकी मौके पर ही मौत हों गयी. उसके बाद शुभम ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने मिलकर दोनों शवो को केरोसिन डालकर जलाया तथा सबूत मिटाने के भी प्रयास किये.
 विधायक समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज :
 जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों को मिली तो पूरे इलाके में तनाव फैल गया. इलाके के लोगों ने मिलकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस मामले में फुलवारी महागठबंधन के विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तथा 10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि यह सभी किस तरह से इस घटना में शामिल थे. लेकिन इन सबके खिलाफ FIR और केस दर्ज हुआ है.