Movie prime

श्रीसांवलिया सेठ के भंडार से निकले 28. 37 करोड़ रुपये, सोना, चांदी भी प्रचुर मात्रा में अर्पित किया भक्तों ने

 

RNE Network.

चितौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर के भंडार राशि की अंतिम व नवें चरण की गणना होने पर कुल 28 करोड़ 37 लाख 45 हजार 510.79 रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। 
 

मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम के अनुसार कुल 143 किलो 780 ग्राम चांदी, 1 किलो 835 ग्राम 590 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ है। सांवलियाजी का भंडार 22 अगस्त को खोला गया था। 
 

कुल 9 चरणों मे राशि की गणना की गई। इसमें भंडार, भेंट कक्ष कार्यालय, ऑनलाइन प्राप्त राशि भी शामिल है। गौरतलब है कि श्रीसांवलियाजी सेठ मंदिर में हर माह भंडार खोलकर राशि की गणना की जाती है।