Hisar-Jaipur Flight : हरियाणा से राजस्थान के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट सेवा, पांच घंटे का सफर रह जाएगा सवा घंटे का
हरियाणा से राजस्थान की राजधानी जयपुर का सफर कम समय में तय होने वाला है। इसके लिए हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जयपुर की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। इससे फिलहाल जयपुर जाने में पांच घंटे का समय लगता है, लेकिन फ्लाइट सुविधा शुरू होने के बाद सवा घंटे का रह जाएगा।
हरियाणा महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से विमान कंपनी जल्द ही जयपुर के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू करने का शेड्यूल जारी करेगी। विमानन कंपनी की तरफ से डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अगले सप्ताह तक हिसार से जयपुर फ्लाइट सेवा को शुरू करने के लिए आवेदन कर सकती है। इसके बाद यात्रियों का हिसार से जयपुर का सफर आसान हो जाएगा।
आपको बता दे कि हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत की है, लेकिन हरियाणा से दिल्ली के अधिकतर शहरों की दूरी कम है और इसमें लोग निजी वाहन या बस में सफर करने को प्राथमिकता देते है। इसके चलते हिसार से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अधिकतर खाली रहती है।
ऐसे मे विमान कंपनियों ने हिसार से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को हिसार जयपुर फ्लाइट करने का आवेदन करेगी, ताकि विमान कंपनियों को यात्री मिल सके। वहीं अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को वाया दिल्ली करते हुए उड़ाने का प्लान बनाया है।
कंपनियों के अनुसार अयोध्या जाने वाली फ्लाइट पहले दिल्ली एयरपोर्ट जाएगी और वहां से अयोध्या के लिए उड़न भरेगी। इससे विमान कंपनियों को दिल्ली व अयोध्या के लिए पर्याप्त यात्री मिल जाएंगे और यात्रियों को दिल्ली व अयोध्या फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी।
हिसार से जयपुर की दूरी 350 किमी
हिसार हरियाणा का राजस्थान के साथ लगता जिला है, लेकिन जयपुर से इसकी दूरी लगभग 350 किलोमीटर है। हिसार से जयपुर के लिए प्रतिदिन हजारों यात्री ट्रेन के माध्यम से सफर करते है। इसमें अधिकतर लोग धार्मिक यात्रा के साथ बिजनेस के सिलसिले में जाते है।
ऐसे में हिसार से जयुपर के लिए विमान कंपनियों को अच्छे यात्री मिल सकते है। इस फ्लाइट के बाद व्यापार के सिलसिले में हिसार व जयपुर के व्यापारियों को फायदा हो जाएगा।