MP के इस शहर में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, शहरवासियों को मटमैला पानी मिल रहा
MP News: टीकमगढ़ शहर के नलों में मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है, जिसकी वजह नालियों में बिछी पाइप लाइनों में लीकेज बताई जा रही है। नगर पालिका के वाटर सप्लाई प्रभारी दावा कर रहे हैं कि गंदा पानी 10-15 मिनट में नलों से निकल जाता है और फिर साफ पानी आता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा।
नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैंपर के पानी की व्यवस्था की गई है, जबकि आम नागरिकों को मटमैला पानी मिल रहा है। यह स्थिति खासकर नया बस स्टैंड, मऊचुंगी, भैरव मोहल्ला और पटला मोहल्ला क्षेत्रों में देखने को मिल रही है, जहां नाली के अंदर पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई हैं।
बारिश के दौरान नाली का पानी पाइप लाइनों में समा जाता है, जिससे गंदा पानी नलों से बाहर आता है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नल से पानी तो आता है, लेकिन वह शुरू में मटमैला और बदबूदार होता है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। 14 सितंबर 2023 को अमरपुर गांव में भी इसी तरह के दूषित पानी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी और 55 लोग बीमार हो गए थे, लेकिन नगर पालिका ने उससे कोई सबक नहीं लिया।
पेयजल शाखा प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि गंदा पानी 10-15 मिनट में निकल जाता है, और भविष्य में पाइपलाइन को नाली से बाहर शिफ्ट करने का काम अमृत-2 प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा।