doctor strike : मरीज ध्यान दे, हरियाणा में आज से दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशभर के ्सरकारी अस्पतालों में तैनात मेडिकल ऑफिसर व स्पेशलिस्ट सोमवार व मंगलवार यानी 8 व 9 दिसंबर को 2 दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। डायरेक्ट एसएमओ की भर्ती के विरोध सहित अन्य लंबित मांगों के पूरा नहीं होने से उनमें रोष है। एसोसिएशन ने चेताया कि न ओपीडी, न आईपीडी और न ही इमरजेंसी सेवाएं देंगे।
ऐसे में हड़ताल के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। चिकित्सकों की हड़ताल को बेअसर करने के लिए सिविल सर्जन, पीएमओ, डिप्टी सिविल सर्जन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। हिसार के सरकारी अस्पताल में तमाम सेवाओं को सुचारू रखने के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से स्पेशलिस्ट, डीएनबी स्टूडेंट्स, ऑफिसर, ऑफिसर्स आयुर्वेद मेडिकल कम्युनिटी हेल्थ सहित कंसल्टेंट ओपीडी, ओटी, इमरजेंसी वार्ड, शव गृह का कामकाज संभालेंगे।
जरूरत पड़ी तो सीएमओ, पीएमओ सहित अन्य प्रशासनिक पदों पर पदस्थ ऑफिसर भी ओपीडी में बैठे दिखेंगे। शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल कॉलेज से फोरेंसिक एक्सपर्ट आएंगे।
इमरजेंसी वार्ड में एमएलआर कार्य सुचारू रखने के लिए कंसल्टेंट की आईडी जनरेट की जा रही है। इतना ही नहीं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की तरफ से हिसार, सिरसा व फतेहाबाद के सिविल अस्पतालों में करीब 30 से 40 चिकित्सकों व विशेषज्ञों की ड्यूटी लगी है। बता दें कि इससे पहले भी एसो. ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी। इमरजेंसी स्थिति में डायल 112 पर कॉल करके एंबुलेंस की सेवा मिलेगी।
पदोन्नत करके एसएमओ पद भरे जाएं: प्रधान
एचसीएमएस के जिला प्रधान डॉ. मनीष पूनिया ने बताया कि एसएमओ के रिक्त 200 पदों पर एएसएमओ को पदोत्रत करके भरा जाए। करीब एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया। हमें भरोसा दिलाया था कि भविष्य में एसएमओ के पदों पर डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाएगी। सभी पद केवल पदोन्नति से भरे जाएंगे और इसके लिए सेवा नियम बदले जाएंगे।
इसके बावजूद आज तक 644 स्वीकृत एसएमओ पदों में से करीब 200 पद रिक्त हैं और इनमें से 160 पद डायरेक्ट भर्ती वाले एसएमओ के लिए आरक्षित है। डायरेक्टर एसएमओ को स्पेशलिस्ट अलाउंस देकर उनकी सेवाएं लेनी चाहिए क्योंकि एसएमओ एक प्रशासनिक पद है। एचसीएमएस चिकित्सकों को सेंट्रल पैटर्न के अनुरूप 4, 9, 13 एवं 20 वर्ष की सेवा पर कुल चार एसीपी प्रदान की जाए। वित्त विभाग द्वारा सहमति देने के बावजूद अभी तक क्रियान्वयन नहीं किया है।
एनएचएम में नियुक्त डॉक्टर्स-कंसल्टेंट देंगे ड्यूटी
सिविल सर्जन हिसार डा. सपना गहलावत ने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर मरीजों को सेवाएं देंगे। मेडिकल कॉलेज व डीएनबी स्टूडेंट्स के सहयोग से ओपीडी, आईपीडी व इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रखेंगे। एएमओ, सीएचओ सहित एनएचएम के तहत नियुक्त डॉक्टर्स और कंसल्टेंट भी ड्यूटियां देंगे।

